abu obaida 9838033331 .कानपुर की स्पेशल सी जे एम अदालत में स्वामी स्वरूपानंद के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने और भड़काने के आरोप में आईपीसी की धरा १५३ a ,१५३ b ,२९५ a ,५०४/५०५ 120b के अंतर्गत मोहम्मदी यूथ ग्रूप की ओर से वाद दाखिल किया गया। जिसकी सुनवाई की अगली तारीख २४ जून है।मोहम्मदी यूथ ग्रूप के अधिवक्ता लाल मोहम्मद ने बताया की न्यायधीश वंदना सिंह की अदालत में वाद स्वीकार कर लिया गया है जिस में २४ जून को सुनवाई की तारीख मिली है।
क्या है मामला।
बीती ४ जून को हरिद्वार में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को स्वामी स्वरूपानंद द्वारा शिवस्थल कहे जाने से ख्वाजा अजमेरी के चाहने वालों की भावनाएं आहात हुई थीं जिसके चलते पूरे देश से स्वामी जी के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर की गयी थी ,इसी कड़ी में कानपुर के मोहम्मदी यूथ ग्रूप ने प्रदर्शन कर स्वामी स्वरूपानंद से मांगने को कहा था। मोहम्मदी यूथ ग्रूप के अध्यक्ष अखलाक़ अहमद डेविड ने कहा हम ने स्वामी जी के ब्यान पर निंदा की थी और उसे नाक़ाबिले बर्दाश्त बताते हुए गुज़ारिश की थी की वे अपने ब्यान पर तुरंत माफ़ी मांगें ,मगर अफ़सोस की इतने गरिमामय पद पर बैठे शंकराचार्य ने ऐसा नहीं किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी मजबूरन हमें उनके खिलाफ अदालत जाना पड़ा। अखलाक़ ने कहा की ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के चाहने वाले करोड़ों लोगों को बुरा लगा था। अब मामला अदालत में है और भारत की न्यायपालिका से उम्मीद है की इस संवेदनशील मामले में वो सही फैसला सुनाई गी।
