कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने परिजनों के गांव जाने पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी।
मूलरूप से कानपुर देहात के रसूलाबाद में रहने वाला पंकज राजपूत (24) कल्याणपुर इलाके में स्थित सराय मोहल्ले में किराये का कमरा लेकर रहता था। बिजली की वायरिंग का काम करता था। सोमवार को सुबह क्षेत्रीय लोगों ने खिड़की से कमरे में देखा तो पंकज का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा। आसपास रहने वालों की माने तो दो दिन पूर्व मां व बहन से मृतक का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों गांव रसूलाबाद चले गए। तब से युवक कमरे से निकला। इसी के चलते युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी।
