कानपुर। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में एक वृद्ध ने डिप्रेशन के कारण अपनी लाइसेंसी बन्दूक से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोली की आवाज सुनकर आये परिवार ने खून से लथपथ शव देखकर रोना-पीटना शुरु कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामाभरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्वालटोली थानाक्षेत्र स्थित सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले 62 वर्षीय पुरषोत्तम दूबे जे.के. ग्रुप से रिटायर्ड थे। परिवार में पत्नी रश्मि दूबे एक बेटा रजत है। पत्नी ने बताया कि बेटा दूध लेने के लिए बाजार गया था और वह किचन में खाना बना रही थी। तभी पति के कमरे से गोली चलने कीआवाज सुनाई दी। गोली चलने से जहां इलाके में हड़कम्प गया तो वहीं पत्नी कमरे में पति का शव खून से लथपथ देखकर दहाड़ मार कर रोने लगी। शोर सुनकर आये पड़ोसियों ने रिटायर्ड कर्मी का शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसओ हमराह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहंुचे।उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया और परिवार से पूछतांछ शुरु कर दी। जहां पुलिस के पूछने पर बेटे रजत ने बताया कि कर्मी डिप्रेशन का शिकार है जिसका इलाज पीजीआई से चल रहा था।