कानपुर। नशे के लती युवक ने शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगी पत्नी ने इंकार किया तो झगड़ा हो गया। गुस्से में नशे के आदी युवक ने रबर के पाइप से फंदा बना कर ख़ुदकुशी कर ली।
थाना फीलखाना अंतर्गत तपेश्वरी मन्दिर के पास रहने वाले विष्णू गुप्ता मन्दिर प्रगांण के बाहर ही मिठाई की दुकान लगता था। घर में पत्नी मोनी दो बच्चे है। परिवार के मुताबिक विष्णू गुप्ता शराब का लती था जिसके चलते घर में आए दिन झगड़ा और मारपीट होती थी। गुरुवार की रात विष्णू ने शराब पीने के लिए के लिए पत्नी से पैसे मांगे लेकिन पत्नी ने पैसे नहीं दिए और दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। झगड़ा शांत होने के बाद पत्नी बच्चों को लेकर अलग कमरे में सो गयी। आज सुबह जब उसकी आंखे खुली तो देखा कि पति का शव पंखे के कुंडे के सहारे रबड़ की पाइप से लटका हुआ है। शव को देखकर घरवालों में रोना-पीटना शुरु हो गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया । एसओ हरीशंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस की जांच में यह पता चला है कि मृतक शराब का लती है, शराब के लिए घर से पैसा न मिलने पर उसने यह कदम उठाया है। शव को सीलकर पोस्टमार्टम के कलिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर खुलासा हो सकेगा।