snn कानपुर के बर्रा में शादीशुदा प्रेमिका के कमरे में मिलने गए प्रेमी ने प्रेमिका के सामने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी .जिसके बाद प्रेमिका ने भी जहर खाकर जान देने का प्रयास किया जिसका अस्पताल में इस वक्त इलाज चल रहा है
बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके में स्थित डूडा कालोनी में रहने वाले जगदीश कुशवाहा राजमिस्त्री का काम करते है परिवार में इनकी पत्नी शिवरानी और दो बच्चे आयुष और बेटू है l शिवरानी के घर के ही सामने शिव शंकर अपनी माँ के साथ रहता था , बताया जा रहा है कि शिवरानी और शिव शंकर दोनों के बीच लगभग दो साल से प्रेम सम्बन्ध चल रहे थे l जिसकी जानकारी पूरे मोहल्ले में थी और अक्सर दोनों एक दूसरे मिलते रहते थे l
मोहल्ले के लोगो कि माने तो गुरुवार रात को जगदीश शिवरानी के साथ छत में सो रहे थे जब देर रात अचनक नींद खुली तो देखा कि पत्नी छत में नही थी नीचे आकर देखा तो कमरे का गेट अन्दर से बंद था ,जब गेट को खटकाने लगे तो आस पड़ोस के लोग भी जमा हो गए l जब गेट नही खुला तो पुलिस को इसकी सुचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने गेट को तोड़ कर अन्दर देखा तो लड़के का शव फंदे से लटक रहा था l वही शिवरानी जमीन पर पड़ी तड़प रही थी ,जिसको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है l
गोविन्द नगर सीओ विशाल पाण्डेय के मुताबिक एक लड़का महिला के घर में था जब उसके पति ने गेट से आवाज लगाई तो आत्मग्लानी के चलते लड़के ने फासी लगा ली है और महिला ने जहर खाया है l इसके साथ ही महिला के पति से पूछतांछ चल रही है और लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है l लड़के के परिजन जो भी तहरीर देगे उसकी जाँच कर कार्यवाई की जाएगी l
