कानपुर। कलयानपुर थानाक्षेत्र में आज सुबह एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही महिला ट्रेन के आगे कूदी तो इंजन के अगले हिस्से में टकराने के बाद वह करीब 20 मीटर दूर गिरी और तड़प-तड़प कर उसने दम तोड़ दिया। जिसने भी यह हादसा देखा उनके हाथ पैर फूल गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरु कर दी। प्रत्यक्षद्रशियों के अनुसार कल्यानपुर बगिया क्रासिंग के पास एक युवती टैंपो से उतरी। टैंपो से उतरने के बाद वह रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची और चक्कर काटने लगी। तभी मंधना से गोरखपुर जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरी और करीब आते ही युवती ने छलांग लगा दी। ट्रेन की टक्कर लगने से युवती काफी दूर गिरी और सिर में अधिक चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दर्दनाक घटना देखकर इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े युवती के शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त करने की कोशिश शुरु कर दी। काफी तहकीकात करने के बाद यह पता चला कि मृतका कानपुरे देहात की डेरापुर की रहने वाली है, यहां पर किराये का मकान लेकर कोचिंग कर रही थी। कल्यानपुर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षद्रशियों के मुताबिक यह जानकारी हुई है कि युवती ने खुद ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर परिवार की तलाश की जा रही है।
