देश के युवाओं को विजन 2020 देने वाले देश के पूर्व राष्ट्रपति डा.कलाम के निधन से छात्रो में शोक की लहर दौड गयी है.कानपुर में छात्रों ने मोतीझील में मोमबत्तियां जला कर मिसाइल मैन डा. कलाम को अश्रुपूण श्रद्धांजली दी.हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियों के जरिए छात्रों ने डा. कलाम के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की.छात्रों का कहना है कि उन्हें बडे सपने देखने व उन्हे पूरा करने की प्रेरणा देने वाले डा. कलाम की दुनिया से विदायी दुखद है.
