कानपुर- लेखपाल भर्ती परीक्षा देने शहर आए अभ्यर्थियों ने आज सेंट्रल स्टेशन पर कई ट्रेनों में कब्जा जमा लिया। जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौहाल बिगड़ते देख मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने किसी तरह अभ्यर्थियों को कोचों से नीचे उतारते हुए उनके छोटे-छोटे गुट बनाकर उन्हें इटावा की ओर जाने वाली ट्रेनों में सवार कराया। तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने अपने घरों को जाने के लिए सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थियों का हुजूम स्टेशन पहंुचे और इटावा की ओर जाने वाले नार्थ-ईस्ट, महानंदा समेत कई ट्रेनों के स्लीपर एवं एसी कोचों में कब्जा जमाते हुए यात्रियों से भिड़ गए। हंगामें की सूचना मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान मौके पर पहंुचे और किसी तरह अभ्यर्थियों की भीड़ को प्लेटफार्म पर उतारा। जिसके बाद उनके छोटे छोटे गुट बनाकर उन्हें ट्रेनों के जनरल कोचों में सवार करते हुए गन्तव्य की ओर रवाना किया। इस दौरान पूरा दिन स्टेशन पर अफरा तफरी का मौहाल बना रहा।