कानपुर/अपने मंत्रित्व काल में यूपीए सरकार से लागू करवाई गयी योजनाओं का कार्य अवरुद्ध होने से व्यथित पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा की जब तक उनके द्वारा प्रारम्भ कराई गयी परियोजनाएं पूरी नहीं हो जातीं तब तक वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएं गे हालांकि कल २५ सितम्बर को उनके समर्थकों द्वारा आपलोग संस्था के बैनर तले किदवई नगर में होने वाले हास्य कवी सम्मेलन में शिरकत ज़रूर करें गे /जायसवाल ने कहा की महा नगर की यातायात व्यव्द्था एकदम पंगु हो चुकी है /यूपीए सर्कार द्वारा ओवेर ब्रिजों के लिए आवंटित धन आ जाने के बाद भी एक साज़िश के तहत इनके निर्माण में विलम्ब किया जारहा है जिस से शहर की जनता खासी परेशान हो रही है /उन्हों ने कहा की अपने कार्यकाल के दौरान कानपूर को देश के हवाई नक्शे से जोड़ने की जो पहल की थी केंद्र की भाजपा सरकार ने उसे बंद कर हवाई नक्शे से कानपुर को गायब करने का काम किया है /जिस से औधोगिक नगरी के व्यापारियों में ख़ासा रोष व्याप्त है /