कानपुर/ उत्तरप्रदेश पुलिस के मुखिया जगमोहन यादव ने सर्वानंद सिंह यादव को एसपी ट्राफिक की ज़िम्मेदारी सौंपते हुए कानपुर में उनकी तैनाती की है/१९९२ बैच के पी.पी.एस अधिकारी सर्वानन्द यादव ने यतायात भवन पहुच कर पद भार ग्रहण करने के साथ ही यातायात पुलिस कर्मितों व अधिकारीयों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की महा नगर के ट्राफिक में ई-रिक्शा की बढती संख्या एक नई चुनौती बन कर सामने आई हैं और इनकी अराजकता पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता में शामिल होगा .उन्हों ने ट्राफिक सिपाहियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहकर अपने कार्य को अंजाम देने की नसीहत देते हुए कहा की अब एक ही स्थन पर लगातार किसी एक सिपाही की ड्यूटी नही लगाई जाए गी और अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर किसी को बक्शा नहीं जाए गा /बैठक समाप्ति के बाद उन्हों ने पूरे लाव लश्कर के साथ शहर की यातायात व्यवस्था की स्थिति क जायजा लिया /