जालंधर/ प्रसिद्ध सूफी गायक हंस राज हंस की कोठी के बाहर तैनात गन मैन की ड्यूटी के दौरान ही झपकी आने से हाथ में फँसी ए के ४७ राइफल का ट्रिगर कुछ ऐसा फंसा की देखते ही देखते २३ गोलियां उसके सर की भेद कर पार निकल गयीं /हादसे में उसकी तत्काल मौत हो गयी ,थाना डिविजन ४ की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुच कर मौके से २३ कारतूस के खोखे बरामद किये / ५१ वर्षीय जसवीर सिंह ३ भाइयों में से दुसरे नम्बर के थे /जसवीर सिंह के साथ हेड कास्टेबल ग़ुरबत सिंह भी ड्यूटी पर मौजूद था /पुलिस का कहना है की चूँकि गन की नाल जसवीर की ठुड्डी पर पायी गयी लिहाज़ा गोलियां एक के बाद एक सर को भेदती हुई निकल गयीं /