snn.अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये के विरोध में आयोजित किसान रैली में राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की मौजूदगी में हरयाना से आये कांग्रेस के दो गीतों में जम कर संगह्र्ष से अफरातफरी का माहौल मच गया जिस के चलते अनेक लोग चुटहिल भी हो गए .हंगामा करने वाले हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अशोक तंवर और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के लोग थे.जिनके बीच रैली शुरू होते ही नारे बाज़ी के साथ छीना झपटी व हाथ पाई हुई जिसे रोकने के लिए खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को हंगामा कर रहे लोगों से सयम रखने की अपील करनी पड़ी बावजूद इसके काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा .रैल्ली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की उनका किसान विरोधी रवैया कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करे गी और ज़रूरत पड़ी तो वह सड़कों पर उतर कर उनका मुंह तोड़ जवाब देगी.भूमि अधिग्रहण मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा की किसान देश की तकदीर है और उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती .सोनिया ने कहा की भजपा के लोग संघ के इशारे पर देश के सामाजिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिसके खिलाफ कांग्रेस जनांदोलन चालाकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करने के लिए जनता को एकजुट करने का काम करे गी .श्रीमती गांधी ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार चंद पूँजी पतियों के हाथों की कठपुतली बन कर देश को बर्बादी की दिशा में धकेलने की कोशिश कर रही है और यही आरएसएस का एजेंडा भी है .