कानपुर snn अल्पसंख्यकों व दलितों पर हो रहे लगातार हमलों व उत्पीड़न के विरोध में आज सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया उत्तर प्रदेश के बैनर तले मुठठी भर लोगों ने फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा पर धरने पर बैठकर अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार में आरएसएस की बढ़ती दखलदांजी लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा बनकर उभर रही है। जिसपर अगर जल्द ही अंकुश न लगाया गया तो समूचा लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है। वक्ताओं ने सरकार से शिवसेना हिन्दुसेना जैसे कटटरवादी संगठनों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में होने वाले साम्प्रदायिक दंगों में शामिल दंगाईयों को अभिलम्ब गिरफ्तार किया जाए।