कानपुर/ SNN कानपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने आज शाम बाराबंकी से तस्करी कर लायी जारही १६० ग्राम स्मैक के साथ बाराबंकी निवासी शकील को पुराने गंगा पुल पर गिरफ्तार कर लिया / पकडे गए स्मैक पाउडर की अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत एक लाख साठ हज़ार रूपये है /क्राइम ब्रांच प्रभारी आर के सक्सेना ने बताया की जनपद बाराबंकी के चाँदवाडा निवासी शकील को सटीक सूचना पर दबोच लिया गया /शकील इस माल की डिलीवरी बाराबंकी के स्मैक माफिया कपिल गोस्वामी से लाकर कानपुर में हरजिंदर नगर निवासी शमशाद को फूल बाग़ के पास देने वाला था उस से पहले ही क्राइम ब्रांच के हत्थे लग गया /पूछताछ में शकील ने बताया की इससे पहले वह शमशाद को दो बार माल सप्लाई करचुका है/क्राइम ब्रांच ने शकील की गिरफ्तारी के बाद फूल बाग़ पर शमशाद को पकड़ने के लिए जाल बिछाया मगर वह हाथ नहीं आया ,अब उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जारा हे हैं /मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में कैंट थाने में अपराध संख्या १०८/२०१५ अंडर सेक्शन १८/२० एन डी पी एस ,मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है /
