कानपुर। कम वेतन में पढ़ा रहे वित्तविहीन शिक्षकों व डिग्री शिक्षकों ने शुक्रवार को मोतीझील में अपनी मांगों को लेकर भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें शहर के प्रबुद्ध वर्ग को अभियान में शामिल किया गया और उनकी राय जानी गई। हेमन्त द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में वित्तविहीन व डिग्री शिक्षकों की समस्याएं प्रतिदिन जटिल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि वेतन इतना कम मिलता है कि परिवार का खर्च तो दूर अपनी जरूरतें भी नहीं पूरी हो पाती। प्रवेश कटियार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते दिनों वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए 200 करोड़ का बजट पास किया और कमेटी गठित कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा। लेकिन कमेटी में ऐसे अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिनके पास वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याएं जानने के लिए समय ही नहीं है। इस दौरान लगभग 5000 हस्ताक्षर से युक्त राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया। इस अवसर पर भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, अरविन्द सचान, डा. ए.एल. पाठक, किरन तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी, अमित शुक्ला, विनोद दीक्षित, प्रवेश कटियार आदि मौजूद रहें।
