कानपुर। केंद्र सरकार द्वारा कानपुर में मेट्रो का काम रुकवाए जाने से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को बैठे बिठाए एक मुद्दा हाथ लग गया। इसी कड़ी में वह लगातार शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री का पुतला फूँक रहे हैं।गुरुवार सवेरे इस मोदी विरोधी अभियान को आगे बढ़ाते हुए उर्सला अस्पताल के बाहर समाजवादी पार्टी की ओर से डा.अभिमन्यु गुप्ता के संयोजन में एक हस्ताक्षर अभियान चला कर नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया जिसमे कहा गया कि जनहित में मेट्रो के प्रोजेक्ट को कानपुर में तुरंत शुरू किया जाए। मेट्रो चलने से कानपुर की जनता को लाभ मिले गा और लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा। हस्ताक्षर अभियान में राह चलते लगभग दो सैकड़ा लोगों ने मोदी के नाम पत्र लिखे और ८०० लोगों ने एक बड़े बैनर पर अपने हस्ताक्षर किये। पात्र में आम तौर पर सभी ने कानपुर की मेट्रो प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराये जाने की मांग की। कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता डा.अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि मेट्रो से फायदा केवल समाजवादी लोगों को ही नहीं होगा यह तो कानपुर की सत्तर लाख जनता का प्रोजेक्ट है जिसे मोदी जी के इशारे पर निलम्बित किया गया है शायद यह सोच कर कि इसका श्रेय समाजवादी पार्टी को मिलेगा। अभिमन्यु ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को अपनी उपलब्धियां जनता को बताने की ज़रुरत नहीं जनता बहुत समझदार है और वह प्रदेश में किये जांचके और किये जारहे विकास को देख समझ रही है।उन्हों ने कहा कि कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट को रेक्वाना मोदी सरकार का मानसिक दीवालियापन है जिसका जवाब अवाम 2017 के विधान सभा में ठीक से दे दे गी।अभियान में मुख्य रूप से छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन उज़्मा सोलंकी सोमेंद्र शर्माबंटी सेंगर आदि मौजूद थे।
