मुंबई/ snn भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर आज दूसरी बार शशांक मनोहर की ताजपोशी की घोषणा आम सभा में की गयी /५८ वर्षीय मनोहर इसके पहले भी २००८ से २०११ तक बी सी सी आई के अध्यक्ष रह चुके हैं /पिछले दिनों जगमोहन डालमिया के निधन के बाद इस पद के लिए शशांक और श्रीनिवासन गुट के बीच उठा पटक चल रही थी लेकिन पूर्व क्षेत्र की सभी ६ राज्यों की इकाइयों ने मनोहर की उम्मीदवारी का समर्थन करते हुए श्री निवासन को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया /आज मुंबई में हुई चयन प्रक्रिया के दौरान मनोहर के अलावा किसी ने भी अपनी दावेदारी पेश नहीं की लिहाज़ा उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा कर दी गयी/मनोहर के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर सौरव गांगुली ने कहा कि उनके पुराने अनुभव का लाभ बी सी सी आई को मिले गा /आई पी एल चेयर मैन राजीव शुक्ला ने कहा वह चुनाव की इस रेस में शामिल ही नहीं थे और उनकी दिली इच्छा थी की डालमिया का स्थान शशांक मनोहर को मिले ,उन्हों ने शशांक मनोहर को जीत की बधाई देते हुए कहा की उनके नेत्रत्व में बी सी सी आई समूची दुनिया में अपना परचम फेहराने में कामयाब होगी /