कानपुर। मिर्जापुर से फॉम लादकर कन्नौज जा रहे ट्रक में बिठूर रोड पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। तार से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई, और घर के बाहर खड़ी कार को अपने चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग को बुझाकर राहत की सास ली।
बिठूर रोड के पास रहने वाले प्राइवेट टीचर गौरव शुक्ला ने बताया खाने-पीने के बाद कमरे में सो रहे थे। देररात उनके घर के शीशे टूटने की आवाज आई। शोर सुनकर बाहर निकले तो देखा कि चौराहे पर फॉम से लदा ट्रक धू-धू कर जल रहा है। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इधर भीषण आग ने आसपड़ोस के शोरुम के साथ उनकी कार को चपेट में ले लिया। इलाकाईयों ने आग को बुझाते हुए फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर मौके से दमकल की दो गाड़ियों के साथ कल्यानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया है। थानेदार राजदेव प्रजापति का कहना है
