कानपुर। चुनावी माहौल पर आधारित हिंदी फिल्म परधानी की शूटिंग जल्द ही कानपुर व आसपास के जिलों में शुरू होगी जिसमे मुख्य भूमिका मशहूर टीवी आर्टिस्ट रहमान शाह व पूर्व मिस यूपी चांदनी सिंह निभाएंगी। फिल्म के अधिकतर सह कलाकार कानपुर लखनऊ व उन्नाव जिले से लिये जाएंगे। सूरज अंसारी के निर्देशन में बन्ने वाली फिल्म में लेखन वसीम अहमद का है जबकि संगीत बंटी शर्मा व अमित डे की जोड़ी देगी। यह जानकारी २ सी मीडिया ने पत्रकारों को प्रेस कल्ब में दी।
