चार जुलाई से लापता बर्रा निवासी एल आई सी एजेंट नरेन्द्र गुप्ता की १७ वर्षीय बेटी शिवानी की लाश छत्तीस गढ़ के रायपुर जिले के सरकारी अस्पताल में जली हुई अवस्था में मिली .रायपुर पुलिस ने किसी परकार शिनाख्त करा कर कानपुर बर्रा पुलिस को सूचना दी .बरा पुलिस ने बीमा एजेंट के घर बेटी की मौत की सूचना दी तो कोहराम मच गया . .बता दें की चार जुलाई की शाम ग्यारहवीं की छात्रा शिवानी अचानक लापता हो गयी थी कानपुर में काफी खोजबीन के बाद पिता ने बर्रा थाने में शिवानी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस खोजबीन में जुटी थी ,इसी बीच बीते शुक्रवार नरेन्द्र गुप्ता के पास रायपुर जिले से एक फ़ोन आया जिस में कहा गया की वो रायपुर रेलवे स्टेशन से बोल रहा है आप की बेटी हमारे परिवार के साथ है जितनी जल्दी हो आकर उसे ले जाइए .नरेन्द्र गुप्ता रायपुर जाने की तयारी में लगे थे की दुसरे नम्बर से एक फ़ोन आया की आप की बेटी जली हुई हालत में रायपुर के जिला अस्पताल में जली हुई अवस्था में भर्ती कराई गयी थी जिसकी मौत हो चुकी है .इस सूचना पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया .दुखी पिता के साथ बर्रा पुलिस की टीम रायपुर गयी है जो वहां आवश्यक जानकारी और शिवानी का शव लेकर आये गी .सी ओ गोविन्द नगर ने बताया की टीम बना दी गयी है जो रायपुर पुलिस के साथ पूरे प्रकरण की जांच करे गी.पुलिस दोनों नम्बरों की जाँच कर रही है जिस से नरेन्द्र को फ़ोन किये गए थे ये पहेली भी सुलझानी है की एक बार फ़ोन से उसके सकुशल होने की जानकारी दी गयी दूसरी बार उसके जलने की सूचना मिली.सीओ के अनुसार शिवानी की मौत की गुत्थी अभी उलझी हुई है ,वह कैसे इतनी दूर पहुची ,क्यूँ पहुची उसकी ह्त्या की गयी या फिर उसने आत्म ह्त्या की कैसे जली ये सब जांच के बाद ही पता चले गा.
