मुम्बई, कश्मीर में चार जवानों की सहादत के बाद शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर ले लिया है। शिवसेना ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार की इच्छा शक्ति पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि अब तो पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवादी ठिकानों को नेस्त नाबूत करने की हिम्मत तो दिखाओ। शिवसेना ने अपने मुख्य प्रष्ठ सामना के हवाले से कहा कि सैनिकों का बलिदान देश की जनता को बेचैन कर रहा है लेकिन सरकार इस पर खामोशी बनाए हुए है। शिवसेना ने कहा कि देश की तीनों सेनाएं पाक से मुकाबला करने में जब पूरी तरह से सक्ष्म है तो बावजूद इसके सरकार काशमीर में जवानों की बलि क्यों दिलवा रही है।