दबंग सलमान खान फ़िल्मी परदे पर अपनी शर्ट उतारने के लिए बड़े फेम हैं और बड़े पर्दे पर ऐसा करते हुए आप ने उन्हें कई बार देखा है. लेकिन ‘दबंग’ इंटरनेट पर अपनी एक ‘शर्टलेस’ तस्वीर देखकर क्यों तमतमा गए? इस पिक्चर में सलमान के साथ उनके भाई और फ्रेंड्स साफ़ देखे जा सकते है!
सल्लू मिया के बारे में वैसे भी माना जाता है कि वो अपनी निजी लाइफ को शेयर करना पसंद नहीं करते हैं और इसे छिपाने के लिए सलमान भाई सब कुछ करते हैं. जैसे ही दबंग खान की ये फोटो इंटरनेट पर लीक हुई तो उनका गुस्सा सातवे आसमान पर पहुच गया!
सूत्रों के अनुसार सल्लू मिया ने अपने पूरे स्टाफ से इस बारे में पूछताछ की!अभी तक सलमान की शर्ट लेस पिक्चर लीक करने वाले का पता नहीं चल सका है! इतना तो तय है की तस्वीर जारी करने वाले की पहचान साबित होते ही उसे टाइगर के गुस्से का शिकार होना ही पड़ेगा! अब देखना है सलमान की इंटेलिजेंस कब इस केस को हल कर पाएगी!