अमेठी.केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के एक दिवसीय प्रवास के दौरान आयोजित जनसभा में आज शिक्षामित्रों ने जम कर हंगामा काटा.भजपा के लोगों ने उपद्रव कर रहे शिक्षा मित्रों को बार बार समझाने की कोशिश की लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए . शिक्षामित्रों का कहना था की उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद एक लाख सत्तर हज़ार शिक्षा मित्रों के भविष्य का मामला अब केंद्र सरकार के पाले में है और केंद्र सर्कार जन बूझ कर इस मामले में खामोशी अख्तियार किये है .आक्रोशित शिक्षा मित्रों को आश्वस्त करते हुए स्मृति इरानी ने कहा की उनका मामला कल ही मेरे संज्ञान में आया है और जल्द ही एह प्रधानमंत्री से इस मामले में बातचीत कर कोई सार्थक हल निकलने की कोशिश कतरन गी लेकिन तब तक शिक्षा मित्र अपना धैर्य कायम रखें .
