26-07-2013, एक बेहद अजीबोगरीब घटना में दारू के नशे में एककनाडाई व्यक्ति डेट्रॉइट नदी में तैरकर कनाडा से अमेरिका पहुंच गया। यही नहीं, वह तैरकर लगभग वापस भी आ गया था, लेकिन इंटरनेशनल रेस्क्यू टीम ने उसे रोककर हिरासत में ले लिया।
एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त 47 वर्षीय जॉन मोरिलो तैरने के लक्ष्य से डेट्रॉइट नदी में उतरा, लेकिन वापस नहीं आया। वह कनाडा के विंडसर से अमेरिका के डेट्रॉइट तक तैरकर पहुंच गया था, लेकिन वापसी में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अमेरिकी और कनाडाई तटरक्षक बल उसकी तलाश में निकले। अमेरिका कोस्ट गार्ड ने उसे नदी के कनाडाई छोर पर आया। हैरत की बात है कि मोरिलो को इस दौरान कोई चोट नहीं आई। मोरिलो ने बताया, ‘अगर मेरी खबर अखबार में छप रही है तो मैं कम से कम यह कह सकता हूं कि मैंने कर दिखाया। भले मैं मुश्किल में फंस गया। मैं जुर्माना भर दूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं चाहता था कि कोई बाद में यह कह सके कि मैं नहीं कर सका, क्योंकि अगर ऐसा होता, तो मेरे दोस्त मेरा मजाक बनाते।’
