कानपुर। कलक्टर गंज थाना पुलिस ने मोटर साइकल से लूट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक शाहरुख़ खान पुत्र हबीबुर्रहमान निवासी ९५/२६ पेच बाग़ निवासी है जबकि दूसरा ज़ीशान खान पुत्र कामरान निवासी ४१/८४ नई सड़क है।एसएसपी शलभ माथुर ने बताया की यह दोनों लुटेरे अमूमन रात के समय उन लोगों को लूटते थे जो रेलवे स्टेशन आते जाते थे।यह लोग रिक्शे पर बैठी सवारी को कट्टे के बल पर धमका कर रोक लेते थे और उनका सामन पर्स व मोबाइल लूट कर गलियों में बाइक के ज़रिये रफूचक्कर होजाते थे।एसएसपी ने बताया की यह दोनों नई उम्र के लुटेरे हैं और शाम सात बजे से मध्य रात्रि तक अकेली महिलाओं व स्टेशन जा रही बुज़ुर्ग सवारियों को लूटते थे। इनके क़ब्ज़े से कई मोबाइल एक दर्जन सिम कार्ड कई लोगों के आधार व निर्वाचन कार्ड १८०० सौ रूपये नक़द और चोरी की एक मोटर साइकल बरामद की गयी है। एसएसपी ने बताया की पहली बार पकडे गए इन लुटेरों का अन्य थानो से अपराधिक रेकॉर्ड चेक करवाया जा रहा है।
