abu obaida snn .क्षेत्राधिकारी अपराध अमित राय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच कानपुर की टीम ने नवबस्ता इलाके के शंकराचार्य नगर मोहल्ले में रवि बाजपाई के मकान पर रेड कर बड़े सेक्स रैकेट का भांडा फूड किया. क्राइम ब्रांच के इस आपरेशन में कुल सात लोग गिरफ्तार हुए जिन में चार ग्राहक दो सेक्स वर्कर्स एक दलाल व दो महिला संचालिकाएं शामिल हैं.सेक्स अड्डे से पुलिस को दस हज़ार से अधिक रकम जो ग्राहकों से वसूली गयी थी के अलावा भरी मात्रा में अश्लील सीडी ,अश्लील साहित्य ,टीवी कई मोबाइल व बाइक्स मिली हैं.
बता दें की काफी दिनों से रवि बाजपाई के घर पर संदिग्ध युवक युवतियों के आने की ख़बरें मिल रहीं थीं जिस पर कानपुर क्राइम ब्रांच प्रभारी आर के सक्सेना ने निगरानी शुरू की जब पूरा यकीन हो गया की इस घर के भीतर सेक्स रेकेट चलाया जा रहा है तो कल देर शाम जाल बिछा कर ग्राहकों और सेक्स वर्कर्स को घर के अंदर जाने का इंतज़ार किया जैसे ही हवस के पुजारी घर के अंदर अपनी आग बुझाने के काम में मशगूल हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मार कर सभी को रेंज हाथों गिरफ्तार कर लिया.रेड के समय सभी ग्राहक और सेक्स वर्कर्स आपत्ति जनक हालत में थे ,कमरे में टीवी पर अश्लील फिल्म चल रही थी और शराब के जम भरे जा रहे थे.मेज़ पर अश्लील चित्र बिखरे और कंडोम के पैकेट बिखरे हुए थे. क्राइम ब्रांच प्रभारी आर के सक्सेना ने बताया की बहराइच निवासी राजेश यादव इस अड्डे को संचालित कर रहा था जिस में सपना चौधरी उर्फ़ मधु उर्फ़ शबाना चौधरी पूरा सहयोग करती थी.सपना के पास से एक देरी मिली है जिस में कई लड़कियों के नाम और फोन नम्बर्स लिखे है जिस के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है की मधु इन लड़कियों से धंधा कराती होगी साथ ही कई पुरुषों के नाम और नम्बर भी मिले हैं जो ग्राहक हो सकते हैं .सभी नम्बरों की जाँच पड़ताल की जा रही है.क्राइम ब्रांच हेड ने बताया की इस अड्डे पर आठ सौ से दो हज़ार रूपये ग्राहकों से फीस वसूली जाती थी.इस से पूर्व ये अड्डा बर्रा के कर्रही इलाके में चल रहा था जिसमे ग्राहकों का इंतजाम राजेश यादव करता था और मधु उर्फ़ शबाना चौधरी लड़कियों को अड्डे तक पहुचाती थी.
गिरफ्तार किये लोगों के नाम और पते ……….
१.ईसा खान ८८/२२३ चमन गंज कानपुर
२.अनस ८८/२८९ चमन गंज कानपुर
३.राजेश कुमार (सरगना )निवासी जनपद बहराइच
४.सोनू अगरवाल ६४/८ हरबंस मोहाल
५.सौरभ त्रिवेदी 70 ओ ब्लाक किदवई नगर
६.सपना चौधरी उर्फ़ मधु निवासी आवास विकास कल्यानपुर
७.नीलम शुक्ला उर्फ़ सीमा निवासी नन्द लाल नगर .
गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य
१.अमित राय सीओ अपराध
२.आर के सक्सेना प्रभारी क्राइम ब्रांच
३.मानिक चाँद पटेल उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच
४.पूनम अवस्थी उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच
५.उस्मान खान उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच
सहयोगी कांस्टेबल ,धीरेन्द्र सिंह ,ललित कुमार विजय कुमार ,अजय सेंगर व आदर्श सिंह