रफ़्तार के इस दौर में जब लुटेरे हाईटेक बाइक्स का इस्तेमाल जुर्म के लिए कर रहे हैं वहीँ कानपुर पुलिस बाबा आदम के ज़माने का फार्मूला अपना कर क्राइम को काम करने की नाकाम कोशिश लकरने में लगी है।आज शाम अचानक पूरे शहर में चेकिंग अभियान छेड़ा गया। लगभग हर चौराहे और बैंको के पास पुलिस के जवान लोगों की गाड़ियां और बैग की छानबीन करते दिखे वहीँ सीसा मऊ सी ओ आर के चतुर्वेदी अपने साथी पुलिस वालों के साथ सीसा मऊ बाज़ार और आस पास साइकल पर गश्त करते दिखे। पूछने पर बताया की सीसामऊ बाज़ार की तंग गलियों में बाइक और जीप से पीछा करना मुश्किल होता है इस लिए साइकल से बाज़ार को खंगाल रहे हैं।अब भैया पल्सर वाले लुटेरे भाई जान तो खुश हो गए होंगे की जब ज़ेबरा मोटर साइकल और नई नई इंडिका कारें उन्हें नहीं पकड़ सकीं तो बेचारी साइकल क्या पकडे गी।अब जो भी हो भैया सी ओ साहब तो निकल ही पड़े हैं अपराधियों की धरपकड़ के लिए ,चलो हम भी दुआ देते है की उन्हें अपने साइकल मिशन में कामयाबी मिले। ये अलग बात है की उम्मीद ज़रा कम या फिर यूं कहें की बिलकुल भी नहीं लगती तो शायद ग़लत नहीं होगा
