20.10.2013/कानपुर के सबसे पुराने सीसामऊ बाज़ार में सुरक्षा की दृष्टि से बत्तीस सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं जो पूरे बाज़ार की हलचल पर चौबीस घंटे नज़र रखें गे. ये कैमरे व्यापारियों की ओर से लगाए गए हैं जिसके कंट्रोल रूम का उद्घाटन आज कानपुर के एस एस पी यशस्वी यादव ने किया . इस अवसर पर सीसामऊ बाज़ार व्यापर मंडल के पदाधिकारी व् व्यापारी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद एस एस पी ने अपने संबोधन में कहा की जनता को अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी को समझना हो गा। इस डिजिटल दौर में थोड़े से पैसे खर्च कर के अगर व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में सी सी कैमरे लगाते हैं तो अपने माल के साथ साथ बाज़ार में हो रही हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सकती है जिस से किसी भी घटना में पुलिस को जल्द से जल्द सुराग मिल जाएँ गे। उन्हों ने कहा की उन्हें ख़ुशी है की वो कानपुर को सबसे हाईटेक कंट्रोल रूम दे पाने में सफल हो सके। इस अवसर पर व्यापर मंडल के अध्यक्ष ने कह की ये बाज़ार कानपुर का सबसे पुराना बाज़ार है जहाँ ज़रुरत का हर सामन सस्ती दरों पर मिलता है और सभी धर्मो के त्योहारों पर यहाँ भीड़ उमड़ती है। इसी लिए व्यापारियों ने पूरे बाज़ार को कैमरा सर्विल्लांस से लैस कर दिया।
