लखनऊ/ snn राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित संता मूलक चौराहे पर अली गंज से शहीद पथ की ओर आ रहे जी डी गोयनका स्कूल की बच्चों से भरी बस को डंपर द्वारा टक्कर मारे जाने से उसमे सवार ९ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है /बस को डम्पर द्वारा टक्कर मारे जाने की सूचना से अभिभावकों में हडकम्प मच गया और देखते ही देखते वह लोग घटना स्थल पर पहुंचे औरे अपने बच्चों को सकुशल देख राहत की सांस ली /जबकि घायल बच्चों के अभिभावक उनकी हालत देख बदहवास हो गए /घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गोमती नगर थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया की डम्पर चालाक को गिरफ्तार कर डम्पर को ज़ब्त कर लिया गया है /