कानपुर / बेटी बचाव अभियान के अंतर्गत आज नवरात्र के पर्व पर युग दधिची अभियान के अंतर्गत बड़ा चौराहा स्थित भारत माता स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया /कार्यक्रम का शुभ आरम्भ कानपुर के महापौर पं.जगत वीर सिंह ने बच्चियों को टीका लगा कर किया /उन्हों ने अपने संबोधन में कहा की वर्तमान में देश की आधी आबादी का हिस्सा महिलाएं हैं और उनका भविष्य पर ख़तरा मंडरा रहा है जो किसी भी राष्ट्र के लिए शुभ संकेत नहीं /महापौर ने कन्या भ्रूण ह्त्या पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए कहा की इस घिनौने कृत में शामिल लोगों को देर सवेर सबक ज़रूर मिले गा उन्हों ने कहा की भूमंडलीयकरण के इस दौर में बेटी और बेटे के बीच के अंतर को खत्म करना होगा तभी हम प्रगतिशील देशों के साथ कंदेह से कंधा मिला कर खड़े हो सकने की स्थिति में होंगे /अभियान प्रमुख मनोज सिंह सेंगर ने कहा की समाज के बदले परिवेश में आज कन्याओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की सख्त ज़रुरत है और इसके लिए समाज के सभी प्रबुद्ध जनों को आगे आकर एक ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए की लोग कन्या भ्रूण ह्त्या के बारे में सोचना तक बंद कर दें /इस मौके पर विद्या निकेतन की छात्राओं ने कन्या भ्रूण ह्त्या के विरोध में लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाए /कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्र मोहन तिवारी तथा संचालन सरिता गुप्ता ने किया /समापन पर माधवी लता सेंगर ने लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया /