कानपुर / दो लाख रूपये से अधिक की खरीद बिक्री पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर देश भर के सर्राफा कारोबारियों में खासा रोष व्याप्त है और उन्हों ने राष्ट्रिय स्तर पर अपना विरोध जगजाहिर कराने के लिए जेम्स एंड जेवेलरी फेडरेशन के आह्वान पर आगामी दस फ़रवरी को पूरे प्रदेश का सर्राफा कारोबार बंद रख कर अपने गुस्से करने का एलान किया है /उत्तरप्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चन्द्र जैन की अध्यक्षता में बिरहाना रोड स्थित एक धर्मशाला में आयोजित सर्राफा कारोबारियों की बैठक में आम सहमति से यह निर्णय लेते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार के इस फैसले से सर्राफा कारोबार बुरी तरह संकट के दौर में आजाये गा जिसके चलते लाखों लोग भुखमरी की कगार पर पहुँच जाएँ गे / महामंत्री रामकिशोर मिश्र ने बताया की सर्राफा कारोबारियों के इस आन्दोलन के बाद भी अगर केंद्र सरकार की आँखें न खुलीं और उसने अपने इस निर्णय को वापस न लिया तो देश भर के व्यापारी अनिश्चितकाल के लिए अपना कारोबार बंद करने को बाध्य होंगे इसकी पूरी ज़मीदारी केंद्र सरकार की होगी /बैठक का संचालन रामनाथ महेंद्र ने किया जिसमे शहर भर के सैकड़ों की संख्या में सार्रफा कारोबारी शरीक हुए/
