कानपुर। अलग अलग इलाकों में लगातार एक महीने से बढ़े उत्पाद शुल्क का विरोध कर रहे सर्राफा कारोबारियों ने बुधवार एक साथ बड़े चौराहे पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया व्यस्त चौराहे पर चरों ओर मीलों लंबा जाम लग गया। सर्राफा व्यापारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और वित्तमंत्री का पुतला फूंका। प्रदर्शन कार्यों के हाथों में काले रंग की तख्तियां थीं जिसमे काल क़ानून वापस लो का नारा लिखा था। व्यापारियों ने वित्तमंत्री के खिलाफ बिल्टी हुए कहा कि जब तक सर्राफा कारोबार पर थोपा गया बढ़ा वापस नहीं होता प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहे गा। व्यापारियों ने कहा कि इतनी लम्बी हड़ताल के बाद भी सरकार की नींद नहीं टूट रही और वह लगातार सर्राफा कारोबारियों की मांग को अनदेखा कर रही है जिसका खामयाजा उसे राजस्व की हानि के रूप में उठाना पड़ रहा है वहीँ कारोबारी भी भारी नुकसान झेल रहे हैं। कहा कि अभी तो अलग अलग सर्राफा कमेटियां अपने इलाकों में प्रदर्शन कर रहीं थीं लेकिन आज सभी यूनियन एक होकर अपनी शक्ति दिखा रही हैं। सर्राफा कारोबारियों के इस प्रदर्शन से बड़ा चौराहा से माल रोड कचहरी रोड वीआईपी रोड मेस्टन रोड परेड चौराहा आदि पर वाहन जाम में फंस गए। एक दुसरे से आगे निकलने की होड़ में वाहन आपस में ऐसे उलझे की घंटों फंसे रहे। मौसम के गर्म मिज़ाज ने गाड़ियों में फँसी सवारियों की जान आफत में डाल दी। एक साथ हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को समझाने में पुलिस के अधिकारियों के पसीने छूट गए वहीँ बसों कारों और टेम्पो में बैठे लोगों की गर्मी में हालत बिगड़ने लगी। लगभग एक घंटा प्रदर्शन करने के बाद व्यापारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया तब जाकर पुलिस की जान में जान आई और अगले दो घंटे तक जाम खुलवाने की कवायद में जुटी रही।
