कानपुर। कानपुर फतेहपुर स्थानीय निकाय निर्वाचन चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दिलीप सिंह उर्फ़ कल्लू यादव के समर्थन में आज नगर निगम परिसर में सपा पार्षदों की एक बैठक दल के नेता हाजी सुहैल अहमद की अगुवाई में सम्पन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से पार्टी प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बनाने के लिए लामबंद होकर चुनाव मैदान में कूदने का संकल्प लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की विकास योजनाएं व अन्य उपलब्धियों के चलते पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाता मन बना चुके हैं।इस अवसर पर सभी सपा पार्षदों ने सामूहिक रूप से मतदान का संकल्प लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से शामिल लोगों में राकेश साहू ,नवीन पंडित ,मनोज यादव, राजेश सिंह, राजेन्द्र कटियार आदि मौजूद थे।