कानपुर/ snn नगर निगम द्वारा की गयी गहकर में वृद्धि के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल नगर अध्यक्ष महताब आलाम्के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला /इस मौके पर महताब आलम ने कहा की पहले ही बढे हुए करों के बोझ से जनता पर अतिरिक्त भार थोपना किसी भी सूरत में जायज़ नहीं है ,उन्हों ने नगर आयुक्त से एकबार फिर से अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर बढे हुए कर को वापस लिए जाने की मांग की /महताब आलम ने कहा की वह इस प्रकरण पर नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खान से भी लखनऊ में मिलकर अपने शहर की जनता की भावनाओं से अवगत कराते हुए इसे वापस किये जाने की मांग करें गे /प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से शामिल लोगों में उपसभा पति हाजी सुहैल अहमद ,नविन पंडित ,राकेश साहू अलोक शुक्ला आदि मौजूद थे /