समाजवादी मजदूर सभा ने आज दोपहर परेड चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका .मजदूर सभा के नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता की अगुवाई में कई कार्यकर्ता परेड स्थित कारसेटचौराहे पर पहुचे और केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और झूठे वादों का आरोप लगा कर मुर्दाबाद के नारे लगाए .सुरेश गुप्ता ने कहा की आम चुनाव में मोदी ने महंगाई कम करने का वादा किया था मगर आज महंगाई आसमान छू रही है .जो दाल ६० रूपये किलो थी वो १२० रूपये में बिक रही है ,मोदी ने काला धन वापस लाने और देश में सभी को १५ लाख देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया .सुरेश गुप्ता ने कहा की आज भी ७५ प्रतिशत आबादी दिन भर मजदूरी करती है उसे योगा के नाम पर धोखा दिया जा रहा है ,सारा दिन मजदूरी करने वाला वैसे ही योगा कर लेता है ,योग के नाम पर ढकोसला बंद किया जाये और महंगाई को कम करने की कोशिश केंद्र सरकार करे .कहा की देश की मूल भूत समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए योग का ढोंग किया जारहा है .
