abu obaida समाजवादी छात्र सभा की महानगर इकाई ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर पर नाराज़गी जताते हुए रिक्शा चला कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र सभा ने परेड स्थित शिक्षक पार्क से से बड़े चौराहे तक सिराज हुसैन की अगुवाई में रिक्शा चलाया। छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन ने कहा की रोज़ रोज़ पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ने से जनता बेहाल है ख़ास तौर पर छात्र छात्राएं जो की कालेज जाने के लिए दो पहिया वाहन इस्तेमाल करते हैं जिस से समय और पैसा बचता है यदि इसी प्रकार तेल के भाव बढ़ने का सिलसिला जारी रहा तो पढ़ने वाले छात्र स्कूटी घर में खड़ी कर के पब्लिक ट्रांपोर्ट या पैदल अपने शिक्षण संस्थानों तक जाने को मजबूर हों गे जिस से उनका समय और पैसा बर्बाद हो गा और सीधा असर पढ़ाई पर पड़े गा। सिराज हुसैन ने केंद्र सरकार से बढे हुए तेल की कीमतों को कम करने की मांग की है।

पेट्रोल के दाम बढ़ने पर समाजवादी नाराज़ रिक्शा चला कर जताया विरोध
इस अवसर पर प्रदर्शन कारियों ने नारे लगाये की बेकार हुई बाइक और कार –अबकी बार महंगी सरकार। देवेन्द्र सिंह ,विनय शर्मा ,रवि यादव ,सुनील शाह ,नूर आलम आदि मौजूद थे.