abu obaida snn .समाजवादी छात्र सभा कानपुर ने नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन की अगुवाई में डी ए वी कालेज में कैम्प लगा कर छात्रों को यूपी सरकार की उपलब्धियों से रूबरू करवाया .इस अवसर पर पार्टी की ओर से सरकार की उपलब्धियां बताने वाली पुस्तिका छात्रों में बांटी गयीं .पुस्तिका में उत्तरप्रदेश में छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का ज़िक्र किया गया है .छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन ने कालेज में पढ़ रहे छात्रों से समाजवादी पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया और सिराज ने ख़ास कर उन छात्रों को पार्टी की ओर आकर्षित करने की कोशिश की जिन्हों ने इसी साल प्रवेश लिया है .सिराज ने कैम्प में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की अखिलेश सरकार ही नई पीढ़ी के लिए सब से ज्यादा काम कर रही है विशेष तौर पर सपा सरकार का शिक्षा पर ध्यान है जिस से छात्रों को अपना भविष्य बनाने में सफलता मिले .सिराज ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की सरकार ने मेधावी छात्रों को लैपटाप बांटे ,एमबी बी एस की सीटें बढ़वाई,नए विश्वविध्यालय खोले और हमारी बेटी उसका कल योजना को सफलता पूर्वक लागू किया सभी योजनाओं और वादों को सरकार में बहुत ही कम समय में पूरा कर के अपनी साफ़ नियत को साबित कर दिया .इस अवसर पर डी ए वी छात्र सभा का गठन कर राहुल वर्मा को अध्यक्ष और विशाल गुप्ता को महा मंत्री मनोनीत किया .यह दोनों छात्र डी ए वी कालेज में छात्रों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करें गे .
