abu obaida पटना /बिहार की बंजर ज़मीन पर अपनी राजनितिक फसल उगने निकले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव अपने बिहार इकाई अध्यक्ष व सचिव के फरार होने को लेकर खासे चिंतित नज़र आ रहे है /पटना के शास्त्री नगर थाणे में समाजवादी पार्टी के नेता वेंकटेश कुमार ने सपा प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र सिघ यादव और प्रदेश सचिव तथा सह मीडिया प्रभारी राकेश कुमार के खिलाफ धोखा धडी व जाल साजी का मुक़दमा दर्ज कराया है जिस के बाद से पुलिस ने उनकी तलाश में प्रदेश कार्यालय में छापे मारी भी की लेकिन यह लोग पीछे के दरवाज़े से निकल कर फरार हो गए/एसएसपी विकास वभ्व ने बताया की प्रारम्भिक जाँच में सपा के दोनों नेताओं पर लगे आरोप सत्य साबित हुए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है /सपा नेताओं की फरारी के बाद से बिहार विधानसभा की सभी सीटों से चुनाव मैदान में उतरे पार्टी प्रत्याशियों की न सिर्फ हालत ख़राब है बल्कि वह इस मामले में कुछ भी बोलने से कन्नी काट रहे हैं/सवाल यह उठता है ,सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बिना किसी ज़मीनी आधार के प्रदेश भेर से प्रत्याशी तो उतार दिए लेकिन चुनाव के ऐनमौके पर उनकी फरारी ने पार्टी को सकते में डाल दिया है/