28-07-2013,जम्मू कश्मीर के मुफ्ती-ए-आजम बशीरूद्दीन अहमद को संगीत का आनंद लेते हुए दिखाए जाने वाले एक वीडियो से शनिवार को खासा विवाद खड़ा हो गया और इसकी वेबसाइट पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. मुफ्ती-ए-आजम ने संगीत को गैर इस्लामिक करार दिया है.
इस वीडियो में मुफ्ती-ए-आजम अहमद को एक महिला सहित कुछ लोगों के साथ स्थानीय कलाकारों के गजल गायन का आनंद लेते हुए दिखाया गया है. ये कलाकार हारमोनियम बजाते हुए गजल पेश कर रहे हैं. संगीत आयोजन में अहमद की मौजूदगी की व्यापक आलोचना हो रही है क्योंकि खुद उन्होंने ही कश्मीर में लड़कियों के पहले रॉक बैंड के खिलाफ ‘फतवा’ जारी किया था और गायन को ‘गैर इस्लामिक’ बताया था.
इस साल जनवरी में मुफ्ती-ए-आजम के फतवा जारी करने के बाद रॉक बैंड की तीनों सदस्यों ने इस ग्रुप को भंग करने का फैसला किया था. अब खुद विवादों में घिरे मुफ्ती-ए-आजम ने वीडियो को शरारती तत्वों की करतूत करार दिया है.
उन्होंने कहा, ‘यह संगीत का कार्यक्रम नहीं है. यह प्रख्यात साहित्यकार अकबर हैदरी के जीवन पर आयोजित एक सेमीनार था. इसका आयोजन अजीज हाजिनी और आकाशवाणी के श्रीनगर केंद्र की निर्देशक रूखसाना जबीन ने किया था.’
मुफ्ती-ए-आजम ने कहा, ‘कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की आयतों से हुई और समापन पर कैसर निजामी ने अकबर हैदरी की कुछ शायरी सुनाई.’ अहमद ने कहा कि वीडियो संबंधी खबरों का उद्देश्य उनकी छवि खराब करना है.