कानपुर। समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने छात्र सभा अध्यक्ष सिराहज हुसैन की अगुवाई में नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में नवनियुक्त नगर अध्यक्ष हाजी फज़ल महमूद विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी व महासचिव अम्बर त्रिवेदी का ५१ किलो की माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र सभा के अध्यक्ष सिराज हुसैन सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सम्मान समारोह के बाद छात्र सभा नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हाजी फज़ल महमूद को अखिलेश यादव ने शहर की कमान सौंपी है। यह आशा करते हैं कि फज़ल महमूद की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी और मज़बूत होगी और २०१७ के विधानसभा चुनाव में एकबार फिर परचम लहराकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाय गी। नगर अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता नगर के पहले पार्टी अध्यक्ष हुए थे और अब यह ज़िम्मेदारी उनके कांधों पर है जिसे दिलोजान से निभाएं गे। विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कहा कि छात्र सभा पार्टी को मज़बूती देरही है और सिराज हुसैन की अगुवाई में युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं जो कि अच्छा संकेत है। उन्हों ने युवाओं से आह्वान किया कि वह समाजवाद को अपनाएं और देश की तरक़्क़ी के भागीदार बने। नगर महासचिव अम्बर त्रिवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि उन्हें भी जो ज़िम्मेदारी दी गयी है उसका उन्हें अंदाजा है और पार्टी की साख को आगे बढ़ाते हुए कानपुर में सभी विधानसभा सीटों पर क्लीनस्वीप करते हुए पार्टी का झंडा लहराएं गे।
