कानपुर। समाजवादी पार्टी सरकार के यूपी में सफलता पूर्वक चार साल पूरे होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश दिख रहा है। वार्ड स्तर से उच्च स्तर तक सभी नेता सरकार की उपलब्धियों का बखान करते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में छावनी विधानसभा से संभावित उम्मीदवार सपा नेत्री व समाज सेविका उज़्मा सोलंकी ने सरकार की उपलब्धियां बताने का अनोखा तरीका अख्तियार करते हुए शहर के सभी धर्मों के विभिन्न पूजास्थलों में मिठाइयां व उपहार बांटे। उज़्मा सोलंकी ने परमट मंदिर सिद्धेश्वर घाट मेस्कर घाट खेरापति मंदिर जाजमऊ स्थित मखदूम शाह मज़ार क्राइस्ट चर्च गुमटी गुरुद्वारा सहित २० प्रमुख पूजास्थलों में हाज़री दी और वहाँ के मुख्य पुजारियों और सजादानशीनो से मिलकर सपा सरकार के दोबारा बनने की दुआ की अपील की। उज़्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों के लोगों को आपस में जोड़ कर चलती है इसी लिए उन्हों ने शार्मिक स्थलों पर जाकर मिठाई बनती और सभी धर्मों के गुरुओं से आशीर्वाद हासिल किया। उज़्मा के साथ दिव्यानि शिवांगी नौशाद आफ़ताब तस्नीम अल्वी शाहीन सबा सलमा आमिर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
