समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को २०१७ में दोबारा उत्तरप्रदेश का मुख्या मंत्री बनाने की अपील जनता से की है। ये अपील पतंगों पर लिखे सन्देश के माध्यम से की गई है जिन्हे गुजरात की एक पतंग निर्माता कंपनी ने बनाया है।इन पतंगों को प्रदेश के सभी विधायकों ,जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को भेंट किया जाए गा। आज दोपहर गुजरात से आई सन्देश लिखी पतंगों का विमोचन डिप्टी पड़ाव चौराहे पर किया गया। पतंगों के विमोचन के बाद समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रिय महासचिव आफताब खान ने मौजूदा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की सरकार ने जनता से किये वादों को पूरा किया है और विकास के लिए दिन रात काम हो रहा है। आफताब खान ने कहा की चिकित्सा सेवा हो या अल्पसंख्यकों की शिक्षा या फिर लखनऊ में आई टी सिटी की स्थापना ,सब पर काम हो रहा है ख़ास तौर पर प्रदेश में मेट्रो रेल की परियोजना जो की जल्द ही पूरी होने वाली है।उन्हों ने कहा की मेट्रो रेल परियोजना को धरातल पर लाने के लिए उत्तरप्रदेश में सिर्फ सपा सरकार ने काम किया इस से पहले की सरकारों ने इस बारे में सोचा तक नहीं।
