कानपुर। जन संदेश यात्रा आठवें दिन सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में निकाली गई। बाजपेयी ने कहा कि विपक्षियों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है। लेकिन ऐसा कहीं नहीं दिख रहा है। जिस प्रकार जनता का प्यार मिल रहा है उससे तो यह निश्चित है कि अगली सरकार भी सपा की ही बनेगी।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर इन दिनों प्रदेश में सपा पदाधिकारियों व माननीयों द्वारा साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इसी क्रम में रविवार को यात्रा के आठवें दिन सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ बाजपेयी के नेतृत्व में रावतपुर से निकाली गई। यात्रा रावतपुर से मोतीझील बेनाझाबर बह्मनगर रामबाग होते हुए पुनः रावतपुर पंहुची। तो वहीं सपा के वरिष्ठ नेता सुबोध तिवारी के नेतृत्व में भी साइकिल यात्रा निकाली गई। दोनों यात्रा रामबाग में एकत्र हुई और सभा का आयोजन किया गया। बाजपेयी ने अपने संबोधन में कहा कि सपा सरकार ने चार सालों में हर वर्ग के लिए काम किया गया है। योजनाओं को पारदर्शिता के साथ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पंहुचाया गया है। जिससे पूरे प्रदेश की जनता का पार्टी को प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि परिवर्तन की लहर है। मैं उनकों बताना चाहता हॅूं कि साइकिल यात्रा में जनता का प्यार देखें फिर बयान दें। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के किसी भी कोने में परिवर्तन की बात नहीं की जा रही है। ऐसे में यह निश्चित है कि अगली सरकार भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी। इस दौरान गर्मी से राहत देने के लिए शर्बत वितरण किया गया इसके साथ ही 500 अंगोछा का भी वितरण किया गया। यात्रा के दौरान सपाइयों द्वारा आम जनता को प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का पत्रक भी वितरित किया गया। इस अवसर पर अमिताभ बाजपेयी सुबोध तिवारी नवीन पंडित शशांक दीक्षित अनूप अवस्थी राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे
दक्षिण में निकाली गई यात्रा
सपा पार्षद नवीन पंडित की अगुवाई में बर्रा के पाल टाॅवर से सैकड़ांे कार्यकर्ताओं ने साइकिल जन चेतना रैली निकाली। रैली सुबह नौ बजे से बर्रा 3, 4, 5, 6, सचान गेस्ट हाउस व चावला मार्केट होते हुए नटराज टाकीज पर समापन हुई। इस दौरान अखिलेश यादव जिंदाबाद, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगते रहे। पार्षद ने कहा कि सपा सरकार में जन-जन का विकास हुआ है। इस अवसर पर नवीन पंडित, राकेश साहू, आबिद अली, राजा श्रीवास्तव, सागर तिवारी, हरबंश लाल चुग, सतीश अवस्थी, अभिषेक शर्मा, मोहित सविता आदि मौजूद रहें।