abu obaida 9838033331 भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष को एक होर्डिंग में भगवान् के रूप में दिखाने से नाराज़ समाजवादी छात्र सभा ने महासचिव देवेन्द्र सिंह मोहित के नेत्रत्व में गुमटी नम्बर पांच के ओमनगर चौराहे पर अमित शाह का पुतला फूंका और क्रेंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाज़ी की .छात्र सभा के देवेन्द्र मोहित ने कहा की बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष को होर्डिंग में भगवान् राम के रूप में दर्शाना हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है इस से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुची है कहा की भाजपा राम जी के नाम को राजनितिक फायदे के लिए इस्तमाल करके जनता को बेवकूफ बना रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाये गा .छात्र सभा कानपुर नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन ने कहा की केंद्र सरकार ने जनता से चुनाव में जो भी वायदे किये थे सब के सब झूठे निकले किसी भी वायदे को पूरा करने में भाजपा नाकाम रही है ,सिराज हुसैन ने कहा की कालेधन के नाम पर बेवकूफ बना कर जनता से वोट लिया और बाद में उसे भूल गए,अमित शाह ने तो उसे चुनावी जुमला करार देकर भाजपा की थू थू करा दी और जनता का भरोसा भी खो दिया .