abu obaida 98380 33331 मध्यप्रदेश के खुनी व्यापम घोटाले में हुई ४८ मौतों के बावजूद वहाँ के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बर्खास्त न किये जाने से नाराज़ समाजवादी छात्र सभा ने आज अमित शाह के कानपुर आगमन पर स्वरुप नगर में उनके काफिले को काले झंडे दिखाए और अमित शाह मुर्दाबाद केंद्र सरकार मुर्दा बाद के नारे लगाए .
दोपहर जाजमऊ से चल कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का काफिला जैसे ही स्वरुप नगर पहुचा तो वहाँ मौजूद अलग अलग टुकड़ियों में बंटे छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहरा कर नारे बाज़ी शुरू कर दी .इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा के नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन ने कहा की यूँ तो भाजपा के विरोध में बहुत कुछ कहने को है मगर हम उनका ध्यान मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले की तरफ दिला कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं .सिराज ने कहा की नैतिकता की दुहाई देने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने आप गद्दी छोड़ देनी चाहिए थी मगर उन्हों ने ऐसा नहीं कया तो पार्टी के सब से ज़िम्मेदार पद पर बैठे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उन्हें हटा देना चाहिए था अफ़सोस उन्हों ने भी ऐसा नहीं किया .छात्र सभा के प्रदर्शन से तेज़ी से आ रहे काफिले में कुछ व्यवधान ज़रूर पडा मगर किसी तरह का टकराव नहीं हुआ और काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर तेज़ी से बढ़ गया .इस अवसर पर सिराज हुसैन,देवेन्द्र सिंह मोहिर,रमण यादव,सुनील तदव,दीपक गौतम,काशिफ उस्मानी,विक्रम ठाकुर ,अरविन बाबी,योगेश चक,अश्विन राय ,विधान्शु मल्होत्रा आदि मौजूद थे .
