12-06-2013, कानपुर:- 9 जून को थाना सजेती के जरैलापुरवा गाँव में हुई विवाहिता की नृशंस हत्या व उसके पति की आत्महत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है! इस काण्ड में मृतक विष्णु पुत्र रामदीन को आत्महत्या व पत्नी की हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने विवेचना के बाद गाँव के ही बालमुकुन्द पुत्र राम भजन को धरा 306 के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया! 9 जून को थाना सजेती के जरैलापुरवा गाँव निवासी जय संकर ने पुलिस को सुचना दी की जमुना किनारे जंगल में उसके भाई रामदीन व रामदीन की पत्नी की लाशें पड़ी है! मौके पर पहुची पुलिस ने विष्णु की लाश पेड़ से फांसी पर झूलती हुई पाई! वही पास में विष्णु की पत्नी यशोदा का क्षत विक्षत शव पड़ा था! मृतक विष्णु की जेब से एक सोसाइड नोट मिला था जिसमे उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध बालमुकुन्द से होने की बात लिखी थी! इसी अवैध संबंधो के चलते विष्णु ने पत्नी की हत्या करके आत्महत्या कर ली! पुलिस ने सोसाइड नोट के आधार पर विष्णु की पत्नी से अवैध सम्बन्ध रखने वाले रामभजन को आज गिरफ्तार कर लिया!
Nothing is gonna happen to naveen jindal. He is a politician industrialist .they will never get into trouble
gud job कांग्रेस और सत्ता पर अपना पुस्तैनी हक़ जमाने की बात कोई नई नहीं है। वक़्त बदला और साथ ही चेहरे भी लेकिन जो जबरदस्ती राज करने और सत्ता पर क़ाबिज रहने का सिलसिला उसी नियत के साथ………http://www.aajkiawaaz.com/nation/861-june-12,-1975-is-difficult-period-for-the-country.html