ग्रेटर नोएडा /snn दादरी के बिसाहडा गाँव में हुई अखलाक की ह्त्या के बाद गाँव में हालात धीरे धीरे सामन्य हो रहे हैं ,प्रशासन ने गांव में धरा १४४ लागू कर किसी भी प्रकार की सभा या राजनितिक गतिविधियों पर पाबंदी लगा राखी है बावजूद इसके सियासी ,समाजी और राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोग दादरी पहुच कर अपनी रोटियाँ सेंकने से बाज़ नहीं आ रहे है / इसी कड़ी में आज सवेरे साध्वी प्राची कई गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ बिसाहडा गाँव उस हिन्दू युवक के परिजनों से मिलने पहुची जिसने पुलिस की गिरफ्तारी के डर से कल रात जहर खा कर आत्म ह्त्या कर ली थी ,लेकिन पुलिस ने उन्हें दादरी के बाहर ही रोक लिया और मृतक के परिवार से मिलने नहीं दिया/ साध्वी के काफले को देखते ही पुलिस ने दादरी गाँव के बाहर बैरिकेटिंग लगा कर उनकी गाड़ियों को रोका और उनके काफले के आगे पुलिस जीपें लगा दीं/ अपने भड़काऊ भाषणों से आजकल चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची को यहाँ भी मीडिया ने घेर लिया /प्राची ने मीडया के कैमरों पर आरोप लगते हुए कहा की आज़म खान के इशारे पर हिन्दू नेताओं और सामजिक संगठनों को दादरी में जाने से रोका जा रहा है वह तो उस हिन्दू बच्चे के घर वालों के आंसू पोंछने जा रही थी जिस ने गौहत्यारों के कारण कल रात आत्म ह्त्या की लेकिन आज़म के इशारे पर प्रशासन ने उन्हें रोक दिया /साध्वी ने एक सवाल के जवाब में कहा की आज़म देश द्रोही है और उन पर देशद्रोह का मुक़दमा चलना चाहिए ,आगे कहा की राज सरकार गौ हत्यारों को सम्मान दे रही है करोड़ों खर्च कर उन्हें गाँव से ससम्मान लेजाकर कहीं और बसा रही है और गौ रक्षकों पर ज़ुल्म ढा रही है/