काहिरा/ snn मिस्र की राजधानी काहिरा से उड़ान भर कर सैंट पीटर्स बर्ग की ओर जा रहे रूसी एयर बस के क्रैश हो गया जिसमे ७ क्र्यू मेम्बेर्स सहित २१९ यात्री स्वर थे जिनमे १७ बच्चे भी शामिल हैं / दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत की अपुष्ट खबर है /मिस्र के पी एम् ओ ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा की सिनाई के दक्षिण आरिस क्षेत्र में विमान के गिरने की जानकारी प्राप्त हुई है और वहां राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है लेकिन अभी तक मरने वालों की संख्या का कोई अंदाजा नहीं लग पा रहा है /रूस की यह एयर बस का मास्को के समयानुसार शुक्रवार सुबह ६ बजकर ५२ मिनट पर काहिरा के एयर पोर्ट से उड़ान भरते ही एटीसी से संपर्क टूट गया था/ विमान में सवार सभी यात्री रूसी नागरिक थे जो मिस्र घूमने आये थे /एयर बस नम्बर a371 flight no. 7 k 9268 जहाँ गिरा वह आई एस आई एस का गढ़ माना जाता है /सूत्रों का यह भी कहना है की सीरिया पर रूस की तरफ से लगातार किये जा रहे हवाई हमलों के जवाब में आई एस आई एस ने इस घटना को अंजाम दिया है वहीँ रूसी सैन्य अधिकारियों ने फिलहाल ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है /