abu obaida कानपुर/ थाना काकादेव से विभिन्न मुक़दमों में वांछित २ शातिर बदमाशों को थाना काकादेव पुलिस ने आज सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर २ तमंचों सहित काकादेव डबल पुलिया से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए/ बदमाशों की निशानदही पर एक सुनार बिहारी वर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो इन बदमाशों से लूट का माल कौड़ियों के भाव खरीदता था /कानपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों व उनसे बरामद सामान को मीडिया के सामने पेश किया /एसएसपी ने बताया की नवबस्ता निवासी अजय बाल्मीकि ,बिठूर निवासी बबलू ,बिठुर के ही अमित व मनीष गैंग बना कर काफी समय से शहर में असलहों के बल पर लोगों से लूटपाट व बंद पड़े घरों से बड़ी चोरियों सहित कार व मोटर साइकलें चुराने का काम कर रहे थे /यह गैंग अक्सर महिलाओं से चेन लूट की वारदातें को भी अंजाम दे रहा था /शलभ माथुर ने बताया की पुलिस के लिए चुनौती बने इस गैंग को आज डबल पुलिया पर घेराबंदी कर दबोच लिया गया /पकडे गए बदमाशों के पास से 50800 रूपये नक़द ,तीन कैमरे ,चोरी की ६ मोटर साइकलें ,सोने की टूटी चेन.चांदी के जेवर ,कारों से चुराए गए साउंड सिस्टम व २ तमंचे व कारतूस बरामद किये गए है /एसएसपी न बताया की बदमाशों से पूछताछ के आधार पर इस गैंग से जुड़े सभी अपराधियों को जल्द ही पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाये गा /पुलिस कप्तान ने काकादेव थाना प्रभारी उदय प्रताप यादव सहित आपरेशन में शामिल पूरी टीम की सराहना की है
