कानपुर। snn दीपावली पर्व पर अपने अपने घरों को जाने के लिए बस यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए परिवहन निगम ने पूरी तैयारी कर ली। जहां एक तरफ सभी कर्मचारियों की छुटटी पर रोक लगा दी गई है। वहीं यात्रियों को अपने गन्तव्य तक पहंुचने में किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग ने कानपुर परिक्षेत्र से करीब 200 अतिरिक्त बसों के संचालन की भी व्यवस्था कर ली। इन बसों को शहर के सभी बस डिपो में खड़ा कर दिया गया है। ताकि जैसे ही यात्रियों की भीड़ डिपो में जमा होने लगे वैसे ही इन बसों का संचालन शुरू किया जा सके। विभागीय सूत्रों ने बताया कि कानपुर परिक्षेत्र से रोजाना करीब एक हजार बसों का संचालन कानपुर-इलाहाबाद, कानपुर-वाराणसी, कानपुर-झांसी, कानपुर-नई दिल्ली एवं कानपुर लखनऊ मार्ग प्रमुख रूप से शामिल है। वैसे तो यहां से राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्ताखंड के लिए भी बसों का संचालन होता है। विभाग के एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फिलहाल तो अभी अतिरिक्त बसों के संचालन की जरूरत नहीं आ रही है। क्योंकि त्योहार के मौके पर चलने वाली भीड़ अगले सप्ताह से चलना शुरू होगी। लेकिन ऐतिहात के तौर पर बसों की व्यवस्था मुहैया करानी शुरू कर दी है। अगर जरूरत पड़ी तो चालकोें एवं परिचालकों से डबल डियटी कराई जाएगी। ताकि बस में सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार से कोई परेशानी का सामना न करना पड़ा और इससे विभाग को राजस्व में भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि सभी वर्कशाप के कर्मचारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया कि यहां पर खड़ी खराब बसों को तुरन्त ठीक कर दिया जाए। ताकि इन्हें भी संचालन की श्रेणी में शामिल किया जा सके।